वेब सीरीज “छत्रसाल” के खिलाफ दांगी समाज ने उठाई आवाज, दर्ज किया केस

Share on:

MX PLAYER पर वर्तमान में “छत्रसाल” नामक सीरियल प्रसारित हो रहा है। जिसका एपीसोड नम्बर 13 के एक दृश्य और सवाट प्रसारित किया गया है। जिसमें हमारे क्षत्रिय दांगी समाज के जिले के बसाकला के जागीरदार राजा श्री केशवराय दाँगी जी को उनके समकालीन मुगल शासक औरंगजेब का महिमा मण्डन करते हुए बताया है, जो कि क्षत्रिय दाँगी समाज के इतिहास के संबंध में असत्य है ऐसी दशा में प्रसारका द्वारा मात्र क्षत्रिय दांगी समाज की भावनाओं को आहत करने के आशय से वास्तविकता के स्थान पर असत्य तथ्यों को प्रसारित किया गया है।

जिन ऐतिहासिक पुस्तकों में जागीरदार राजा केशवराय दोंगी जी का चरित्र चित्रण है उन पुस्तकों को संलग्न किया गया है ऐसा इसलिये कि उन पुस्तकों में कहीं भी ऐसा दर्शित नहीं है कि ऐतिहासिक पुरूष केशवराय दाँगी औरंगजेब से संबंधित थे इस प्रकार के प्रसारकों के द्वारा असत्य चरित्र चित्रण कर क्षत्रिय दाँगी समाज की धार्मिक भावआनों पर सीधा प्रहार किया गया है जिससे क्षत्रिय दाँगी समाज की छवि धूमिल हो गई है।

ऐसी दशा में मध्यप्रदेश क्षत्रिय दाँगी समाज युवा इकाई के अध्यक्ष ठाकुर रवि दोंगी द्वारा अपने अभिभाषक रवि गोविन्द बाथम के माध्यम से एवं अपने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हजारीलाल जी दाँगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री शिरोमणी दाँगी, राष्ट्रीय महामंत्री युवा इकाई ठाकुर ओग दाँगी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युवा इकाई मनोज सिन्हा जी की सहमति से उक्त वेब सिरीज के निर्माता व प्रसारक जिनके द्वारा क्षत्रिय दाँगी समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है के विरुद्ध एक परिवाद श्रीमान न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।