Crime News : पहले कोचिंग के बाहर बुलाया, फिर चलाई गोली, मुरैना में कोचिंग डायरेक्टर पर हमला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2023

Muraina Crime News : देश में इन दिनों हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश आए दिन शहरों में बेखौफ होकर घूम रहे है और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हाल ही में मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर को अपना निशाना बनाते हुए गोली मार दी है। इस घटना में घायल डायरेक्टर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read : Video: फिल्म रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने जीता फैंस का दिल, मंदिर के बाहर लोगों को बांटा खाना

जानकारी के मुताबिक यह कोचीन सेंटर 25 साल के गिरवर सिंह पुत्र मोहरवन सिंह कुशवाह मुरैना गांव के पास ‘गुड इंग्लिश एजूकेशन’ नाम से चलाते हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार दोपहर 11:30 बजे के करीब हुई है। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने उन्हें कोचिंग सेंटर के बाहर बुलाया। जैसे ही डायरेक्टर गिरवर सिंह कोचिंग से बाहर आए, तो विकास राठौर नामक बदमाश ने कट्टा निकालकर उन्हें पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही वह घटनास्थल पर जमीन पर गिर पड़े जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया।

Also Read : नेपाल घूमने पहुंची ‘बबीता जी’, पशुपति नाथ मंदिर के किए दर्शन, तस्वीरें हुई वायरल

घटनास्थल से मिली सूचना के अनुसार गोली संचालक गिरवर सिंह के पेट में लगी है। जिला अस्पताल में लाने के बाद घायल गिरवर सिंह का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने बताया कि तीन साल पहले तक विकास राठौर मेरी ही कोचिंग पर पढ़ा है, मैंने ही उसे पढ़ाया था, उससे कभी कोई विवाद नहीं हुआ, फिर भी उसने जानलेवा हमला क्यों किया, इसका पता नही। वही पुलिस को आशंका है कि इस घटना को अंजाम पुराने विवाद के चलते दिया गयाहै। फिलहाल गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है मिलते ही दोनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।