इंदौर : आज कॉउंटीवॉक टाउन शिप में कोविड टीकाकरण आयोजित हुआ हैं रोटरी एवं कॉउंटीवाल्क वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से! परंतु आज सुबह जब यह ज्ञात हुआ कि समस्त इंदौर में आज कई सेंटर पर टीको का वितरण नही हो पाएगा तो जहां चाह वहां राह की भावना से ओत प्रोत आदरणीय श्री अवधेश तिवारी जी कॉउंटी वाक एवं गौरव पारिख जी अध्य्क्ष रोटरी क्लब प्रोफेशनल इंदौर के अथक प्रयासों से 274 से ज्यादा Covishield वैक्सीन की व्यवस्था हो पाई। क्लब के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री नितिन दफ़रिया जी ने आला अधिकारियों से बात कर के आयोजन को सफल बनाया।
टीकाकरण में सभी रहवासी , स्टाफ , सुरक्षा गार्ड एकाकी भावना के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कॉउंटी वॉक कालोनी के साथ-साथ आसपास विकसित हो रही कई कॉलोनियों के लोगों ने इसका फायदा लिया और सबसे ज्यादा जो उत्साह देखा गया वहां ग्रामीण क्षेत्र की जनता में।
आसपास के गांवों से आकर लोगों ने कई घंटों तक लाइन में लग कर टीका लगवाया वैक्सीसिनेशन कार्यक्रम क्लब नम्बर 1 में आयोजित हुआ और 12 बजे तक लगभग 250 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गया था । 274 लोगो को कोविड का टीका लगाया गया। सबसे बड़ी बात श्री दामोदर ठाकुर जी रीड की बीमारी के चलते चल फिर नही सकते उन्हें घर जा कर शारदा जी द्वारा टीका लगाया गया।
आयोजन में कॉउंटी वाक वेलफेयर सोसाइटी की और से सभी पदाधिकारी , समीर प्रभाकर ,अवधेश तिवारी, सतीश सूद, सुनील शुक्ला,परेश श्रीवास्तव,ब्रजेश तिवारी , परेश करमगांवकर, रविन्द्र भार्गव, भागीरथ पटवा , ऋषि दशोत्तर, शाष्वत शर्मा, कौशल दीक्षित ,पुरुषोत्तम मखीजा,राहुल भार्गव, तथा एरोन ग्रुप की और से संजय पाहवा , अनुज लाल और श्री राणा जी ने शिरकत की।