मतदान केंद्रों की रंगाई पुताई के लिए निगम ने दिया 3 करोड़ रु का ठेका, प्रारंभिक तैयारियां शुरु

Shivani Rathore
Published on:

जहां ओपन मतदान केंद्र होंगे वहां छायादार व्यवस्था की जाएंगी

मतदाताओं के लिए केंद्रों पर टेंट भी लगाएं जाएंगे

30 अप्रैल तक मतदान केंद्र को सजाकर करना है तैयार

इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां धीरे धीरे शुरु हो रही है। नगर निगम के द्वारा निगम सीमा में स्थित 1760 मतदान केंद्रों की रंगाई पुताई और मरम्मत के कार्य का ठेका 3 करोड़ रुपए में दिया गया है। यह तय किया गया है कि 30 अप्रैल तक इन सभी मतदान केंद्रों को सजाकर तैयार कर दिया जाएगा ।

लोकसभा चुनाव का कार्य शुरू होने के साथ ही नगर निगम भी अपने कामों को लेकर सक्रिय हो गया है। चुनाव आयोग के द्वारा जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जाते हैं उन स्थानों के भवनों की देखरेख करना और उन भवनों को सुविधापूर्ण बनाना नगर निगम की जिम्मेदारी होती है। निगम के द्वारा इस जिम्मेदारी के निर्वहन की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है।

मतदान केंद्र के हिसाब से यह सूची तैयार

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में इंदौर शहर में 1760 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों का निगम के अधिकारियों के द्वारा दौरा कर लिया गया है। इस दौर के आधार पर मतदान केंद्र के हिसाब से यह सूची तैयार कर ली गई है कि किस मतदान केंद्र पर क्या कार्य किया जाना है। मोटे तौर पर हर मतदान केंद्र पर किए जाने बाले कामों में कहीं रंगाई पुताई होती है तो कहीं मेंटेनेंस का काम होता है। हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे इसलिए उस समय पर मतदान केंद्रो पर काफी कुछ काम किया गया था। ऐसे में इस बार मतदान केंद्र पर बहुत ज्यादा काम नहीं है। करीब 100 मतदान केंद्र जो नए बनाए गए हैं वहां पर जरूर कामकाज है।

3 करोड़ रुपए के टैंडर किए गए

नगर निगम के द्वारा इन सारे कामकाज को करने के लिए हर जोनल कार्यालय के स्तर पर टेंडर किए गए हैं। शहर के सभी 19 जोनल कार्यालय में मिलाकर 3 करोड़ रुपए के टैंडर किए गए हैं। इस राशि से इन जोनल कार्यालय क्षेत्र में मेंटेनेंस और रंगाई पुताई के काम किए जाएंगे। यह काम ठेके पर देने के साथ ही निगम के द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया गया है कि 30 अप्रैल तक काम शुरू होने के साथ ही पूरा हो जाए। निगम के अधिकारियों का कहना है कि हम 30 अप्रैल को हर मतदान केंद्र को सजाकर तैयार कर देंगे।

रैंप बनाने का काम जरूरी

चुनाव आयोग के द्वारा पूर्व से ही यह गाइडलाइन तय कर दी गई है कि हर मतदान केंद्र पर दिव्यांग व्यक्तियों के जाने के लिए रैंप होना आवश्यक है। ऐसे में इंदौर शहर के सभी मतदान केंद्रों पर रैंप होना सुनिश्चित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर रैप बना दिए गए थे वहां तो रैंप मौजूद है लेकिन नए बने 100 मतदान केंद्रो पर रैंप बनाए जाएंगे। अलबत्ता पुराने मतदान केंद्रों में से कुछ मतदान केंद्रों के रैंप टूट गए हैं तो उनकी मरम्मत की जाएगी।