देश में कोरोना का सबसे बड़ा धमाका, 24 घंटे में सामने आए 1.84 लाख केस!

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना की दूसरी लहार ने तबाही मचाना शुरू कर दी है. कोरोना के हर के नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पहली बार 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही 1,027 की मौत हो गई. बीते तीन दिनों में देश में नए मरीजों की संख्या करीब प-पांच लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है. कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है.