कोरोना मरीजों को मिले सभी सुविधाए, इसका करे प्रयास – RSS प्रमुख मोहन भागवत

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: ‘कोविड रिस्पॉन्स टीम’ द्वारा आयोजित इस व्याख्यानमाला हम जीतेंगे – Positivity Unlimited, का आज 5 वा और अंतिम दिन था जिसका प्रसारण 100 से अधिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन शाम 4:30 बजे किया गया। इस व्याख्यानमाला का मुख्य उद्देश्य इस संकट के समय में समाज में एक पॉजिटिव वातावरण तैयार करना था।

आज के इस व्याख्यान को डाॅ मोहन जी भागवत , सरसंघचालक, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प, सतत प्रयास व धैर्य के साथ भारतीय समाज कोरोना पर निश्चित ही विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह समय गुण – दोषों के बारे में चर्चा करने का नहीं है बल्कि इस समय समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे ताकि इस संकट से हम पार पा सकें।

आगे उन्होंने कहा कि ‘सब लोग परस्पर एक टीम बन कर काम करेंगे तो सामूहिकता के बल पर हम अपनी और समाज की गति बढ़ा सकते हैं। इस समय अपने सारे मतभेद भुलाकर हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा।’ और आगे उन्होंने कहा कि ‘पहली ल​हर के बाद हम गफलत में आ गए और अब तीसरी लहर आने की बात हो रही है। इससे अर्थव्यवस्था, रोजगार, शिक्षा आदि पर गहरा प्रभाव पड़ा है। आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था पर और असर पड़ सकता है, इसलिए इसकी तैयारी हमें अभी से करनी होगी।’

भविष्य की इन चुनौतियों के लिए कही ये बात-
आगे इस व्याख्यान में भागवत जी ने कहा कि ‘भविष्य की इन चुनौतियों की चर्चा से घबराना नहीं है बल्कि ये चर्चा इसलिए जरूरी है ताकि हम आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए समय रहते तैयारी कर सकें। स्वयं को सजग, सक्रिय व स्वस्थ रखते हुए धैर्य व अनुशासन के साथ हमें सेवा कार्यों में जुटना चाहिए। कोरोना के रोगियों को अस्पतालों में बिस्तर,ऑक्सीजन आदि उपलब्ध हों, इसके प्रयास करने चाहिए।

फ्री समय में सीखे कुछ नया – भागवत
साथ ही इस कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरो में है इसके लिए भी उन्होंने कहा कि ‘सेवा कार्यों में लगे संगठनों को सहयोग करना चाहिए।अपने आस-पास के उन परिवारों की चिंता करनी चाहिए जिन पर आर्थिक संकट है। घर पर खाली न बैठें, कुछ नया सीखें, परिवारों में संवाद बढ़ाएं। यश-अपयश को पचा कर लगातार आगे बढ़ने की हिम्मत रखनी होगी।’

एक बार फिर विजय प्राप्त करेगा भारत-
अंत में उन्होंने कहा कि ‘भारत एक प्राचीन राष्ट्र है तथा इस पर पूर्व में कई विपत्तियां आईं। लेकिन हर बार हमने उन पर विजय प्राप्त की है, इस बार भी हम विजय प्राप्त करेंगे। इसके लिए हमें अपने शरीर से कोरोना को बाहर रखना है तथा मन को सकारात्मक रखना है। इन कठिन परिस्थितियों में निराशा की नहीं बल्कि इससे लड़कर जीतने का संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ऐसी बाधाओं को लांघ कर मानवता पहले भी आगे बढ़ी है और अब भी आगे बढ़ती रहेगी।’