मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना फैला रहा अपने पैर, भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 13

Share on:

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में सक्रिय मामले बढ़ते हुए देखे गए हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं भोपाल में 13 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है।

मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। भोपाल में एक और शख्स की जांच पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है, जिनमें से कुछ घरेलू आइसोलेशन में हैं और कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में भी 636 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। सर्दी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी गई है, साथ ही व्यक्तिगत हाइजीन और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।