Corona: लगातार बढ़त की ओर कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.71 लाख नए केस

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) का कहर लगातार अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 71 हज़ार नए दर्ज हुए है। जबकि 314 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं, शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 3 हज़ार से ज्यादा के केस की बढ़त हुई है।

दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सरकार भी काफी ज्यादा सख्त होती नजर आ रही है। क्योंकि कोरोना और उसका नया वेरिएंट लोगों को काफी ज्यादा डरा रहा है।

जांच कम होने की वजह से एक दिन पहले के अनुसार दिल्ली में 4 हजार कम मरीज मिले है। ऐसे में संक्रमण दर 31 फीसदी आ गई। लेकिन यहां कोरोना के मामले अभी भी दुगुने से कई ज्यादा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन संक्रमण दर 14.78 फीसदी दर्ज की गई। वहीं 34 लोगों ने अपनी जान गवा दी।