हिमाचल में कोरोना ब्लास्ट! 79 छात्र समेत 3 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, स्कूल सील

Mohit
Published on:
corona cases

हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक बोर्डिंग स्कूल में 79 छात्रों के साथ-साथ तीन स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह मामला मंडी के धरमपुर में स्थित स्कूल का है. फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला पिछले हफ्ते ले लिया गया था.

वहीं, पहले स्कूल 21 सितंबर के बाद खुलने वाले थे, लेकिन कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद अब 25 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.फिलहाल वहां सिर्फ रिहायशी स्कूलों को खुलने की इजाजत दी गई है. उनके लिए भी खास SOP सेट की गई है. बाकी स्कूलों में सिर्फ टीचरों और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा रहा है.