कांग्रेस ने की भितरघातियों की फेहरिस्त तैयार, लोकसभा चुनाव में मिलेगा इन्हे मौका

Deepak Meena
Published on:

राजगढ़: मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों ने सभी बीच हलचल पैदा की हुई है। हालांकि कमलनाथ और नकुलनाथ की और से बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है, लेकिन कयासों का बाजार गर्म है।

इन सबके बीच कांग्रेस ने लोकसभा छुवन की तैयारियां भी शुरू करदी है। कांग्रेस अब चुन चुन कर भितरघात करने वालों की फेहरिस्त तैयार कर रही है। इतना ही नहीं आगामी चुनाव में कांग्रेस लोकल उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर भी विचार कर रही है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को राजगढ़ में मीडिया से चर्चा में ये बातें कहीं।

बता दें कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। कमलनाथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि, “मुझे तो नहीं लगता वे पार्टी छोड़कर जा रहे हैं आपको बताया क्या।”

लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार सीटों के दावे पर दिग्विजय सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा: “543 ही लाओ। इतना ही नहीं राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा हारने पर भितरघातियों को दोष देते हुए उन्होंने कहा: “इसकी शिकायत की गई है। हमने अनुशासन समिति बनाई है जो निर्णय लेगी।”

लोकसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवार को नकारते हुए उन्होंने कहा: “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी लोकल का होगा।”