कांग्रेस ने राज्यपाल से की CM मोहन यादव की शिकायत, कहा-मुख्यमंत्री की शपथ का हो रहा खुला उल्लंघन

Share on:

भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक दल का कहना है कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ रुपए और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगे हैं। जबकि कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की उपेक्षा कर उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शिकायती पत्र में लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करने और भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करने की शपथ ली है।

उनके द्वारा केवल भाजपा सांसदों से 50 करोड़ और विधायकों से 15 करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव मांगने और कांग्रेस के सांसद और विधायकों की उपेक्षा किया जाना पक्षपात पूर्ण है और उनके द्वारा ली गई शपथ का खुला उल्लंघन है। यह डा. बाबासाहेब अम्बेडकर जी द्वारा बनाये भारत के संविधान का अपमान भी है।

राज्यपाल से निवेदन है मुख्यमंत्री जी द्वारा किये जा रहे पक्षपात और उनके द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन करने के लिए तत्काल कार्यवाही करके कांग्रेस के विधायकों को अपना संरक्षण देने की कृपा करें।