मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है। आज से प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम चुका है और आप सभी की नजर है रिजल्ट पर रहेगी। लेकिन इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को झटके पर झटका लग रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद से ही नेता और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला चालू हुआ था। लोकसभा चुनाव से पहले भी दलबदल का सिलसिला रोजाना देखने को मिल रहा है। अब तक 17000 से ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
बता दें कि, बुधवार को भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा कटनी जिले के कार्यकारी अध्यक्ष, 2 पार्षद समेत 400 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
दरअसल, कटनी जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष राज किशोर यादव, कांग्रेस पार्षद शीला सोनी अज्जू, कांग्रेस पार्षद वंदना राज किशोर यादव समेत 400 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए है। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 का नारा तो है ही, वहीं आज 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, दो पार्षद और एडवोकेट बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं।