आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कला संकुल, गोपाल मंदिर,नंदलालपुरा सब्जी मंडी विभिन्न योजनाओं का किया अवलोकन

Share on:

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट के साथ ही सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह,अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभाग उपस्थित थे।

आयुक्त शुभम वर्मा द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत एमजी रोड कृष्ण सिनेमा के सामने निर्माणाधीन कला संकुल का अवलोकन किया गया, इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह द्वारा कला संकुल की प्लानिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गोपाल मंदिर का अवलोकन किया गया, निर्माणाधीन थिएटर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, मन्दिर मे धूल दिखाई देने पर सफाई करवाने के निर्देश दिए ।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा नंदलाल पुरा सब्जी मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नंदलालपुरा मंडी क्षेत्र में रखे ड्रिंकिंग वाटर कूलर को पुनः चालू करने के और उसमे पीने का पानी रोज भरने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही व्यवसायियो द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर रास्ता अवरुद्ध करने पर फुटपाथ पर से सामान हटाने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में खुले स्थान पर लोगों द्वारा यूरीन करने की जानकारी मिलने पर आयुक्त द्वारा सीएसआई को खुले में यूरीन करने वालो की खिलाफ चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

नंदलालपुरा सब्जी मंडी के आसपास सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को सफाई व्यवस्था आज ही करने के निर्देश देते हुए समस्त स्वास्थ्य अधिकारी को आगामी 7 दिवस में अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस अवधी कै बाद सफ़ाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। सफाई कर्मचारियों को ग्लब्स और मास्क भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा नंदलालपुरा चौराहा, हरसिद्धि, कलेक्टर चौराहा, महू नाका, रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र, फूटी कोठी चौराहा से सिरपुर तालाब तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सफाई मित्र को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए मास्क एवं ग्लव्स लगाने के भी निर्देश दिए गए।