आयुक्त द्वारा डॉग बाईट के संबंध में बैठक, निगम स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर दिनांक 09 जनवरी 2024। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा डॉग बाईट के संबंध में निगम मुख्यालय में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा डॉग बाईट के बढते केस को दृष्टिगत रखते हुए, संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों को प्रारंभिक तोर पर शहर के किसी चिन्हित क्षेत्र में डॉग फीडिंग का कार्य करने के निर्देश दिये गये, ऐसे क्षेत्र में डॉग फिडिंग कराने के दौरान उक्त क्षेत्र के डॉग के स्वभाव की भी मॉनिटरिंग करे, ताकि ज्ञात हो सके कि श्वान के भूखे होने से उसका स्वभाव में परिवर्तन आता है या नही। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा शहर में डॉग बाईट के प्रभाव को रोकने के लिये शहर के विभिन्न एनजीओ के साथ बैठक करने के भी संबंधित को निर्देश दिये गये।

निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कंट्रोल रूम
8889855202
9329555202

सागर
8770915741

ऋषि गोसर
7974573094

डॉ हेमंत
9713697796