लेजेंड्री कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में आज निधन हो गया है। उनकी उम्र 66 साल थी। वह लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे। उमर शरीफ के निधन की खबर की पुष्टि पाकिस्तान की आर्ट्स काउन्सिल के प्रेजिडेंट अहमद शाह ने की है। उमर के निधन पर कपिल शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
— Advertisement —