प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के योगी, कहा- किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा विपक्ष

Akanksha
Published on:

लखनऊ : किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश के सीम योगी आदित्यनाथ ने जमकर लताड़ लगाई है. सीएम योगी ने सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस दौरान वे विपक्षियों पर भड़कते हुए नज़र आए. सीएम योगी ने किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले दलोंको लेकर कहा कि विपक्षी दलों की कोशिश देश में अराजकता फैलाने की है और इसके लिए किसान आंदोलन का सहारा लिया जा रहा है.

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे भोले और भले किसानों को ये लोग बहका रहे हैं और उनके कंधे पर रखर बन्दूक चलाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. योगी ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक समय इन दलों ने संसद की स्थायी समिति में इन्हीं सुधारों की वकालत की थी, जबकि आज ये कृषि कानूनों के विरोध में हैं.

सीएम योगी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यूपीए-2 की सरकार में कृषि मंत्री रह चुके एनसीपी प्रमुख शरद पावर द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमिटी एक्ट में बदलाव की मांग के साथ ही इसे जरूरी बताया था. उन्होंने इसे जरूरत करार देते हुए देश में एक मॉडल एक्ट की वकालत की थी. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के चुनावी घोषणा पत्र में एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात प्रमुखता से कही गई है.

कल भारत बंद…

बता दें कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है और किसानों को विपक्ष की ओर से इसका भरपूर समर्थन मिल रहा है. देश के मुख्य विपक्षी दल अब तक इसका समर्थन कर चुके हैं. किसानों ने कहा है कि मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम किया जाएगा. जबकि पंजाब-हरियाणा की सभी मंडियों के बंद का भी ऐलान हुआ है.