CM शिवराज ने प्रदेश के 73 लाख किसानों को दी बड़ी सौगात, सिंगल क्लिक में ट्रांसफर किए इतने रुपए

Deepak Meena
Updated on:

Madhyapradesh: विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) प्रदेशवासियों को एक के बाद एक बड़े तोहफे दे रहे हैं ऐसे मे आज विदिशा में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सिंगल क्लिक में प्रदेश तकरीबन 73 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए यह राशि को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhyamantri kisan kalyan yojana) के तहत दी गई। इतना ही नहीं खाद सुरक्षा पर्ची पेंशन स्वीकृति अनाज लाभ के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

बता दें कि विदिशा में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना से सभी को अवगत करवाया और उन्होंने बताया कि जल्द ही इस योजना के तहत महिलाओं को एक 1-1 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा मेगा शो में पहुंचे। इस दौरान भव्य आयोजन किया गया।

Also Read: 7th Pay Commision: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी 90 हजार रुपये का इजाफा

इस विशाल कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) को सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाजपा का साथ दें क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में विदिशा के सीट भारतीय जनता पार्टी के हाथ से निकल गई थी। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस बार इस सीट को दोबारा जीतने की पूरी कोशिश करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा का साथ सबका विकास नारा भी दिया।