चीन की बड़ी Digital Strike! दुनिया की इन 105 ऐप पर लगाई रोक

Ayushi
Updated on:

भारत के बाद अब चीन ने ऐप्स को लेकर बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की है। बताया जा रहा है कि चीन सरकार ने अमेरिका सहित दुनिया की 105 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इसके आदेश भी जारी कर उन्हें तुरंत ऐप स्टोर से हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। आपको बता दे, इस साल भारत ने करीब 3 बार डिजिटल स्ट्राइक की है। जिसमें कई ऐप्स बैन किए गए है। इन सबके बाद अब चीन ने भी ऐप्स पर बेन लगा दिए है। ये इसलिए क्योंकि अब तक भारत में चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिए गए हैं।

इन सबको देखते हुए चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के एप स्टोर्स से हटा दिया है। बताया जा रहा है चीन ने एक नए अभियान के तहत यह रोक लगाई गई है। जिन ऐप्स पर बैन लगाया गया है उन पर अश्लील साहित्य, वेश्यावृत्ति, जुआ और हिंसा जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है।

इसको लेकर बताया गया है कि इन ऐप ने बिना जानकारी दिए एक से ज्यादा साइबर कानूनों का उल्लंघन किया। गौरतलब है कि भारत ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप्लिकेशन बैन लगा दिया था। वहीं उसके बाद 2 सितंबर को 110 अन्य एप्लिकेशंस पर रोक लगाई थी जिनमें से अधिकतर चीन संचालित एप्लिकेशन शामिल थी। इन ऐप्स पर भारतीय नागरिकों का अत्यधिक डेटा जमा करने और खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बारे में प्रोफाइलिंग कर जानकारियां बटोरने के आरोप लगे थे।