उत्तरप्रदेश में एक खुदखुशी कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पति ने होम स्टे मे फंदे से लटककर जान दी तो वहीं पत्नी ने अपने पिता के घर मौत कि खबर सुनकर छत से कुदकर खुदखुशी कर ली जहां उसकी भी मौत हो गई है। स्कूल में मिलें इस जोड़े मेें प्यार काफी अधिक हो गया था। आगे जाकर दोनों ने शादी कर लीं। मृतक के पास किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं था। नौकरी की तालाश में मृतक ने मौत को गले लगा लिया।
मृतक हरीश पटना का रहने वाला था, जबकी गोरखपुर की रहने वाली संचिता स्कूल समय से हि साथ में रहते थे। हरिश और संचिता को 11वीं क्लास में हि प्यार हो गया था। दोनों एक दुसरे को काफी पसंद किया करते थे। जहां आगे चलकर दौनो ने शादी कर ली। इस जोड़े की खुदकुशी के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है.
शादी के बाद यह जोड़ा मुंबई में रहने लगा जहां हरीश एमबीए करने के बाद एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। जहां संचिता कि तबियत बिगड़ने के कारण पिता गोरखपुर ले आये थे। जहां शहर के चर्चित डॉक्टर रामचरण दास के द्वारा इलाज किया जा रहा था। हरीश भी अपनी नौकरी को छोड़कर गौरखपुर लौट आया। जहां ससुराल में रहकर हि पत्नी की देखभाल किया करता था।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि हरिश ने काफी जगह नौकरी की तलाश कि परन्तु नौकरी मिलने से वंचित रह गया। वह अपने ससुराल में पटना की बोलकर वाराणसी को निकल गया। परिजनों का फोन ना उठापने के कारण परिजन वाराणसी के सारनाथ में पहुचे जहां हरिश एक होम स्टे के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। हरिश कि मौत की खबर पत्नी को मिली तो उसने अपने पिता के घर छत से कुदकर जान गवां दि।
मौके पर पुलिस उपस्थित हुई। पुलिस ने हरिश कि पहचान उसके पास मिला आधार कार्ड से की गई जहां मृतक के पिता का नाम रामास्वामी मालवीय है। जाचं में किसी प्रकार का काई सुसाइड नोट नहीं मिला। गोरतलब है कि हरिश कि नौकरी चली जाने के कारण वह काफी परेशान था और नशे का आदी हो गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी हुई है।