मेट्रिमोनियल साईट पर लड़की बनकर 1 साल तक चैटिंग कर हड़पी राशि, क्राइम ब्रांच ने वापस करवाए 4,89,000 रूपए

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 18, 2022

इंदौर: पुलिस आयुक्त नरारीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त आवेदक की शिकायत में फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा इंदौर के आवेदक की शिकायत की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक चिराग शर्मा निवासी 106, कृष्ण नगर,जम्मू के द्वारा आवेदक से मेट्रीमोनियल साइट्स पर लड़की की प्रोफाइल बनाकर आवेदक से 01 वर्ष तक चैटिंग कर झूठे विश्वास में लेते हुए एवं अपनी पर्सनल परेशानी बताकर अनावेदक के भाई का बैंक खाता उपयोग करते हुए आवेदक से 4,89,000/- रूपये ऑनलाइन प्राप्त कर आवेदक के संपर्क से दूर होकर आवेदक को परेशान करते हुए पैसे नही लौटा रहा था।

Must Read- खलघाट बस दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज ने राहत कार्य संवेदनशीलता से पूरा करने के दिए निर्देश, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत जांच कर जम्मू के अनावेदक एवं उसके रिश्तेदार भाई से संपर्क कर 4,89,000/- रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये। आवेदक द्वारा उक्त 04 लाख 89 हजार रुपए राशि वापस प्राप्त कराने पर, क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया। आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी के साथ भी इस तरह की घटना होने की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे ।