इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस के शेड्यूल में किया बदलाव, शुजालपुर में शुरू की अस्थाई ठहराव की सुविधा

Share on:

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली ट्रेन जिसकी संख्या 22191/22192 इंदौर जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस का स्थानीय यात्रियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक तौर पर अगले 6 महीने के लिए अस्थाई ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

दअरसल गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस के पेयरिंग रेक गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस के काफी ज्यादा विलंभ से चलने के कारण 19 सितंबर 2022 को गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस, इंदौर से प्रस्थान कर के अपने निर्धारित समय पर 09:15 घंटे देरी से 20 सितंबर 2022 को रात्रि 02:00 बजे जाएगी।

Must Read- Indore में India vs Nz Legends के मैच में बारिश ने करें हाल बेहाल

इंदौर जबलपुर गाड़ी संख्या 22191 इंदौर से 21 सितंबर 2022 से चलने वाली है। यह शाजापुर स्टेशन पर इसका आगमन 21:42 बजे पर होगा व प्रस्थान 21:44 बजे होगा। जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22192 , जबलपुर से 21 सितंबर 2022 से चलने वाली है। जो शाजापुर स्टेशन पर 06:39 पर आएगी और 06:41 मिनिट पर यहा से प्रस्थान करेगी। लेकिन आपको बता दें कि ठहराव की यह सुविधा फिलहाल प्रायोगिक तौर पर अस्थाई रूप से ही दी गई है जो 21 सितंबर 2022 से अगले 6 महीने तक लागू रहेगी।