करेरा आईवियर ने “करेरा x प्राउल” आईवियर कलेक्शन लॉन्च करने के लिए Tiger Shroff के लाइफस्टाइल ब्रैंड प्राउल के साथ की साझेदारी

Suruchi
Published on:

इटली के जानेमाने लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स आईवियर ब्रैंड करेराने “करेरा x प्राउल” आईवियर कलेक्शन लॉन्च करने के लिए बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के मशहूर एक्टिव लाइफस्टाइल ब्रैंड प्राउल के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के जरिए करेरा का लक्ष्य महत्वांकांक्षी युवाओं, नौजवानों और उन समूहों के दिलों में खास जगह बनाना है, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं और भीड़ से अलग हटकर नजर आना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ को करेरा प्राउल का चेहरा बनाकर नए कलेक्शन में उपभोक्ताओं के बोल्‍ड और अनूठे स्टाइल सेंस को समेटा गया है। भारत में करेरा ब्रैंड की मौजूदगी को और मजबूती देने के लिए सभी माध्यम से इसका व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सफीलो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशुतोष वैद्य ने इस साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, “मैं भारत के सबसे बेहतरीन लाइफ स्टाइल ब्रैंड-प्राउल बाई टाइगर श्रॉफ के साथ साझेदारी कर बेहद खुश हूं। इस ब्रैंड ने थोड़े ही समय में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है, जिसका श्रेय स्टार (टाइगर श्रॉफ) को जाता है, जो युवाओं के लिए समर्पण और फिट लाइफस्टाइल की एक मिसाल है। उन्होंने युवाओं को लगातार फिट रहने के लिए प्रेरित किया है।

प्राउल ताकत, आत्मविश्वास और निरंतरता की भावना के इर्द-गिर्द घूमता है, जो करेरा की ब्रैंड वैल्यू का पूरी तरह प्रतिनिधित्व करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ियों और एक खास लाइफस्टाइल को पसंद करने वाले लोगों में करेरा प्राउल कलेक्शन काफी लोकप्रिय होगा। इसे खासतौर से मिलेनियल्स काफी पसंद करेंगे। खासतौर से जब बच्चों, युवाओं और आम जनता के दिलों में खास जगह रखने वाले टाइगर श्रॉफ इस ब्रैंड को प्रमोट कर रहे हैं तो यह साझेदारी और रोमांचक हो जाती है।”

टाइगर श्रॉफ ने कहा, “करेरा प्राउल का पूरी तरह प्रतिनिधित्व करता है। यह ब्रैंड प्राउल के साहसी, खुशमिजाज और निडर लुक से पूरी तरह अपने को जोड़ता है। मैं करेरा के साथ साझेदारी कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो आकर्षक डिजाइन और महान विरासत का दूसरा नाम है। मैं करेरा प्राउल कलेक्शन का विज्ञापन करने के लिए काफी उत्‍साहित हूं। मुझे हमेशा से ही जगह-जगह घूमने-फिरने और तरह-तरह के चश्मों का शौक रहा है। करेरा प्राउल मेरे व्यक्तित्व के बहुत करीब है। हमेशा सफर पर रहने वाले युवाओं के लिए यह परफेक्ट लाइफस्टाइल एक्सेसरीज है।”

 करेरा x प्राउल कलेक्शन :

करेरा प्राउल की सी लोगो ईजी सीरीज उस एक्टिव कॉन्सेप्ट के जाने-पहचाने आकार का प्रतिनिधित्व करती है, जिसे नए-नए शानदार डिजाइन को ज्यादा समकालीन अंदाज में पेश करने करने के लिए हाल ही में जोड़ा गया है। इस आईवियर को जोश और जुनून से भरे नौजवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इनके मॉडल्स के लिए स्पोर्ट्स वियर इंडस्ट्री से प्रेरणा ली गई है। इसमें तरह-तरह के रंग मौजूद है। यह हलके वजन के मटीरियल से बने हैं, इस चश्मे के ऊपर बना सी का प्रतिष्ठापूर्ण चिन्ह इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है।

करेरा x प्राउल, दोनों ब्रैंड के स्टाइल को अपने में समेटे हुए है और इनके चश्मों में तकनीकी फीचर्स का संगम है, जो यूजर्स को पूरी तरह सुविधाजनक और परफेक्ट फिटिंग वाले मजबूत चश्मे खरीदने का ऑफर देते हैं। इन चश्मों पर लचीले जोड़ दिए हैं, जो किसी भी आउटडोर खेल को खेलते समय इन चश्मों की अतिरिक्त पकड़ सुनिश्चित करते हैं।