Business Idea: पेपर बैग के बिजनेस से होगी हर महीने 70 से 80 हजार की कमाई, ऐसे करें शुरू

दुनियाभर में इन दिनों बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्लास्टिक बैग के खिलाफ मुहिम चल रही है। ये प्लास्टिक बैग प्रकृति को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते है साथ ही इनको रीसायकल होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में प्लास्टिक बैग को लेकर दुनिया के संस्थान इस्तेमाल करने की अपील कर रहे है।

भारत के कई राज्यों में प्लास्टिक बैग पर बैन लग चुका है और ऐसा इस्तेमाल करने वाले पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। ऐसे में आप भी अगर बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो भारत में आने वाले दिनों में बहुत बड़ा बन सकता है। पेपर बैग रिसाइकल करने योग्य होता है और यह पर्यावरण के अनुकूल है। इस बिजनेस की शुरुआत बहुत ही कम लागत तथा कम जगह में घर बैठे भी की जा सकती है।

ऐसे करें पेपर बैग के बिजनेस की शुरुआत

अगर आप छोटे पैमाने पर पेपर बैग व्यवसाय की शुरुआत करते हैं अधिक श्रमिकों की आवश्यकता नहीं होती है। आप मात्र 3 श्रमिकों के साथ एक छोटी इकाई को कुशलतापूर्वक चला सकते हैं – जिसमे एक मशीन ऑपरेटर और 2 मजदूर होंगे।

पेपर बैग बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की जानकारी नीचे दी गयी है:

  • सफ़ेद और रंगीन पेपर रोल (80-120 GSM)
  • फ्लेक्सो कलर
  • पोलीमर स्टीरियो
  • प्रिंटिंग केमिकल
  • स्ट्रिंग और टैग
  • गोंद

Also Read : मध्यप्रदेश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने केस, अस्‍पतालों में होगी मॉक ड्रिल

बता दें, पेपरबैग के बिजनेस से सालाना ₹9,00,000 या हर महीने ₹75,000 की कमाई हो सकती है। पेपर बैग बनाने के बिजनेस में आपको 12 से 15 लाख रुपए तक निवेश करना होगा। जिसके बाद आप रोजाना दो से ढाई हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। पेपर बैग प्लास्टिक का एक बेहतरीन विकल्प है और यह इको फ्रेंडली भी है।

 

c0cc6d3c04dd3300787d17b1c1e0adfd