मध्यप्रदेश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने केस, अस्‍पतालों में होगी मॉक ड्रिल

Share on:

भोपाल। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। कोरोना एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गया है। इससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

मध्य प्रदेश एक समय पर कोरोना से मुक्त राज्य बन गया था लेकिन अब कोरोना मध्यप्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29 नये मामले सामने आए है। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल और इंदौर से सामने आए हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने केस, अस्‍पतालों में होगी मॉक ड्रिल

मध्य प्रदेश में आज 1,162 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 29 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। पॉजिटिविटी रेट 2.4 प्रतिशत पहुंच गया है। प्रदेश में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। नए मामलों में भोपाल में 16, इंदौर में 11 तथा नर्मदापुरम और जबलपुर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल के निर्देश जारी हुए हैं।