पापा बनने पर बुमराह को अफरीदी से मिला खास तोहफा, फैंस का दिल छू रहा वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Shaheen Afridi Gift for Jasprit Bumrah : एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार मुकाबला खेला गया लेकिन बारिश की वजह से दूसरा मुकाबला भी रद्द हो गया जो कि अब सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाना है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार 147 रन 24 ओवर में ही बना लिए थे।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने अर्धशत की पारी खेली। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो पाया जो कि अब सोमवार को एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। लेकिन इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुमराह को गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, भारतीय गेंदबाज बुमराह हाल ही में पिता बने हैं उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में सभी ने बुमराह को बधाइयां दी है। लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी द्वारा बुमराह को एक गिफ्ट बॉक्स दिया गया इतना ही नहीं उन्होंने अल्लाह से दुआ मांगते हुए कहा कि उनके बेटे को अगला बुमराह बनाए। बुमराह भी अफरीदी को धन्यवाद देते हुए नजर आए।


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है खिलाड़ियों की आपसी बॉन्डिंग लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस कर रही है। बता दे कि पहले भी देखा जा चुका है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।