RBI मना रहा 90वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का सिक्का!

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 1, 2024

पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का, भारतीय रिज़र्व बैंक के शानदार 90 साल के जारी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 90 रुपए का स्मारक सिक्का। इस दौरान कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद है।

RBI मना रहा 90वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का सिक्का!

पीएम मोदी ने कहा कि स्पष्ट नीति, इरादे और निर्णय लेने के संयोजन से बैंकिंग प्रणाली में सुधार हुआ है। भारतीय बैंकिंग प्रणाली का परिवर्तन एक केस अध्ययन के योग्य है।

पीएम मोदी ने आरबीआई को उसके लक्ष्य और उद्देश्य हासिल करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय बैंक अब मुनाफे में हैं और ऋण वृद्धि रिकॉर्ड स्तर को छू रही है। आज भारत की बैंकिंग प्रणाली दुनिया भर में मजबूत और स्थिर मानी जाती है। बैंकों का सकल एनपीए 2018 में 11.25% से घटकर अब 3% हो गया है।