देश के छह राज्यों में ईडी की एकसाथ छापेमारी, फर्जी सरकारी नौकरी का जाल बेनकाब

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 8, 2026

फर्जी सरकारी नौकरी दिलाने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ ईडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने इस मामले में देश के छह राज्यों में एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में सामने आया है कि गिरोह सरकारी विभागों के नाम पर युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, इस घोटाले का खुलासा सबसे पहले रेलवे के नाम पर हुआ था, लेकिन गहराई से जांच करने पर पता चला कि इसका दायरा रेलवे तक सीमित नहीं है। गिरोह ने वन विभाग, रेलवे भर्ती बोर्ड, इंडिया पोस्ट, आयकर विभाग, कुछ उच्च न्यायालय, लोक निर्माण विभाग, बिहार सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण और राजस्थान सचिवालय समेत 40 से अधिक सरकारी संस्थानों के नाम का इस्तेमाल किया।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सरकारी ईमेल आईडी जैसी दिखने वाली फर्जी ईमेल से नियुक्ति पत्र भेजते थे। भरोसा जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को दो से तीन महीने तक वेतन भी दिया गया और उन्हें रेलवे व अन्य विभागों में काम पर लगाया गया।

कई राज्यों में कार्रवाई जारी

ईडी की यह कार्रवाई बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में चल रही है। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, कोलकाता, एर्नाकुलम, चेन्नई, राजकोट, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ समेत कुल 15 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। एजेंसी का कहना है कि गिरोह के पूरे नेटवर्क की पहचान के लिए जांच आगे भी जारी रहेगी।