Breaking News : लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, कई जवान शहीद

Shivani Rathore
Published on:

Breaking News : लद्दाख से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टैंक अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई जवानों के शहीद होने की सूचना मिल रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास किया जा रहा था, कि तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई जवान शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक कई जवानों को लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास के माध्यम से नदी पार कैसी की जाते है इस संबध में अभ्यास करवाया जा रहा था कि तभी अचानक नदी का जल स्तर बढ़ गया और टैंक तेज बहाव के चलते बह गया, जिसमें सूत्रों के अनुसार करीब 5 से 7 जवान मौजूद थे।

फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, जिसमें एक जवान का शव बरामद हो चूका है। बाकी और जवानों के शवों की भी तलाश की जा रही है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में कई जवानों के शहीद होने की आशंका है।