नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी। अनुपम खेर ने लिखा- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। जिंदगी तुम्हारे बिना अब कभी पहले वाली नहीं रहेगी। सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है।
सतीश कौशिक के निधन पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि मौत से 1 दिन पहले ही सतीश कौशिक ने जमकर होली खेली थी। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। 1983 में आई ‘जाने भी दो यारों’ फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
Also Read – संजीव कुमार सिंन्हा बने डिंडोरी के नए एसपी, CM शिवराज ने दिए थे निर्देश
सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और कॉमेडियन भी थे। सतीश कौशिक, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले थे। यही उनकी आखिरी फिल्म है। कंगना रनौत ने सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। सतीश ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे।