छुट्टियों की तारीख में बड़ा बदलाव, अब इस दिन से बंद रहेंगे स्कूल, छात्रों को लगातार 14 दिन की मिलेगी छुट्टी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 6, 2025

School Holiday : राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से छुट्टियों की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल राज्य सरकार ने राज्य के स्कूलों में दिवाली की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पहले यह छुट्टी 16 से 27 अक्टूबर तक थी। जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है।


इस संबंध में आदेश बुधवार शाम को शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेश के तहत छुट्टियों की नई तारीख 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है।

कुल 14 दिन का लंबा अवकाश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि छुट्टियों की कुल अवधि पहले जैसे ही है। पहले भी 12 दिन का अवकाश था। अभी भी 12 दिन की छुट्टी रहेगी। हालांकि छात्रों के लिए यह बदलाव और भी फायदेमंद साबित होगा।

11 अक्टूबर के बाद स्कूल सीधे 25 अक्टूबर को खुलेंगे। 12 अक्टूबर रविवार है और 13 से 24 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेगी। ऐसे में छात्रों को कुल 14 दिन का लंबा अवकाश मिलेगा।

मिड टर्म टेस्ट पर भी असर

वही इन छुट्टियों की वजह से मिड टर्म टेस्ट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। पहले जहां परीक्षा 13 से 15 अक्टूबर तक होनी थी। अब संभावना है कि यह टेस्ट 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

कब मनाई जाएगी दिवाली

बता दे कि इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 यानि सोमवार को मनाई जाएगी। कार्तिक अमावस्या तिथि के तहत 20 अक्टूबर दोपहर से 21 अक्टूबर शाम तक अमावस्या होने की वजह से 20 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी।