Indore: गैंगस्टर Salman Lala की हुई मौत, पुलिस से भागते हुए हुआ हादसा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 31, 2025

इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को सागर जेल से लेने गया था, जो की जमानत पर छूटकर बाहर आया था। ऐसे में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम से उसका सामना हो गया।


पुलिस को देखते ही आरोपियों ने टीम पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सतर्कता से कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने सिद्धू उर्फ शादाब समेत उसके साथियों अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को दबोच लिया। आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

भागने की कोशिश में मारा गया सलमान लाला

क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प के दौरान कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला। उसका पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम उसके पीछे लगी रही। बचने के प्रयास में वह एक तालाब में कूद गया, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से डूब गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक सलमान की मौत हो गई।