Indore: Salman Lala की माँ ने लगाया बड़ा आरोप, पुलिस ने मेरे बेटे को डूबा-डुबाकर मार…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 31, 2025

रविवार दोपहर इंदौर-भोपाल हाईवे पर पानी से भरे गड्ढे में एक शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने जब उसे बाहर निकालकर पहचान की तो मामला चौंकाने वाला निकला। यह शव इंदौर के कुख्यात अपराधी सलमान लाला का था। उस पर एनडीपीएस, हत्या की कोशिश, लूट और डकैती की योजना सहित 32 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे।


इंदौर क्राइम ब्रांच को 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात खबर मिली कि सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब और कुछ सहयोगियों के साथ सागर जेल से इंदौर की ओर लौट रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीहोर बायपास पर स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान गोली चलने और झड़प जैसी स्थिति बन गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से शादाब, अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए गए, जबकि सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गया।

तालाब में डूबकर हुई मौत

भागते समय सलमान ने पास के तालाब में कूदकर पुलिस से बचने की कोशिश की। उसे लगा कि तालाब ज्यादा गहरा नहीं है और वो पानी में छिपकर पुलिस से बच जाएगा, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार दो दिन तक उसकी तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली। आखिरकार रविवार दोपहर गांव वालों ने तालाब में एक शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान बाद में सलमान लाला के रूप में हुई।

सलमान की माँ का आरोप, बेटे को डुबाकर मारा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PB LIVE NEWS (@pblive_)

वहीं सलमान की माँ ने क्राइम ब्रांच पर आरोप लगाया है की उसके बेटे को पानी डूबाकर अधिकारीयों द्वारा ही मारा गया है। उन्होंने कहा की, “मेरा बड़ा लड़का शादाब साढ़े तीन साल के बाद जेल से छूटकर बाहर आया था, सलमान उसी को लेने गया था। जब वो वापस आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में क्राइम ब्रांच वाले वहां पहुँच गए। इसके बाद उन्होंने सलमान के बाल पकड़ के पानी में डूबा-डूबा के मार डाला। सलमान के साथ 4 लोग और थे। क्राइम ब्रांच वालों ने चार लोगों को पकड़ लिया और सलमान के बाल पकड़ के उसे पानी में डूबाकर मार डाला। मैंने खुद देखा है।”

उन्होंने यह भी कहा की सलमान को बहुत पीटा भी गया था। मैं एक गुंडे की माँ हूँ सिर्फ इसलिए कोई मेरी बात नहीं सुन रहा, मैं इन लोगों की वर्दी उतरवा दूंगी।