Kapil Sharma: डिलीवरी बॉय के कपड़ों में दिखे कपिल शर्मा, अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

mukti_gupta
Published on:

कॉमेडी किंग से मशहूर कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो का पोस्टर और ट्रेलर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा को बाइक पर फूड डिलीवरी वाला बैग लेकर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है इन तस्वीरों में कपिल शर्मा को डिलीवरी ब्वॉय के कपड़े पहने हुए हैं. जब इस तस्वीर को ट्वीट कर उनके फैन ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए लिखा “सर मैंने आज आपको लाइव देख लिया” इस पर रिप्लाई देते हो कपिल शर्मा ने लिखा कि “किसी को बताना मत.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

इस फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 39 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक बिल्डिंग से होती है, जहां डिलीवरी ब्वॉय बने कपिल पिज्जा लेकर पहुंचते हैं. लेकिन शुरुआत में ही एक सीन आता है, जिसमें दिखाया गया है कि बिल्डिंग में लिफ्ट का इस्तेमाल करना डिलीवरी ब्वॉय के लिए मना है और इसी वजह से वह सीढ़ियों का इस्तेमाल करके ऊपर जाते हैं. इस सीन के जरिए डिलीवरी ब्वॉय की परेशानियों का जिक्र किया गया है.

Also Read: Kerala: रातोंरात चमकी ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत, लॉटरी में जीतें 25 करोड़ रुपये, टिकट खरीदने के लिए तोड़ी थी बेटे की गुल्लक

कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म के इस ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, ज्विगाटो अब बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में है. यहां देखिए ज्विगाटो का इंटरनेशनल ट्रेलर।