सिर्फ हार्ट अटैक या कुछ और? शेफाली के स्टाफ से पुलिस की पूछताछ, परिवार से भी जवाब तलब, हर एंगल पर नजर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 28, 2025
Shefali Jariwala

रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। महज 42 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री सदमे में है।

शुक्रवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

मौत की वजह पर सवाल : क्या सिर्फ हार्ट अटैक?

हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन अब इस पर संदेह जताया जा रहा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने देर रात करीब 1 बजे शेफाली के घर पहुंचकर जांच शुरू की। किसी भी अनहोनी की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, इसी वजह से घर में मौजूद सभी लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि उनकी हालत अचानक कैसे बिगड़ी और मौत से ठीक पहले क्या कुछ हुआ।

कुक और मेड से पूछताछ, परिवार भी जांच के घेरे में

जांच के दौरान घर में काम करने वाली शेफाली की मेड और कुक को अंबोली पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की गई है। साथ ही उनके पति पराग त्यागी समेत अन्य परिजनों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। पुलिस की नजर में मौत के हालात पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट रिपोर्ट का इंतजार

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि शेफाली का शव उनके अंधेरी स्थित निवास से बरामद किया गया। अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है, ताकि मौत की असल वजह का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।

‘कांटा लगा’ से हुई थी शोहरत की शुरुआत

शेफाली जरीवाला ने 2000 के दशक की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस गाने की सफलता ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ का टाइटल दिलाया और वे युवाओं के बीच फैशन और ग्लैमर का नया चेहरा बन गईं। इसके बाद शेफाली ने सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी अभिनय किया और ‘नच बलिए’ तथा ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज़ में अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीता।