भिक्षावृत्ति की रोकथाम के संबंध में मंदिरों में लगेंगे बोर्ड 

Share on:

इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर रोशन राय के द्वारा इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाए जाने के प्रयास के अंतर्गत गठित दलों की बैठक ली गई। बैठक में महिला बाल विकास, श्रम विभाग, प्रवेश संस्था, पुलिस विभाग के संयुक्त दल शामिल हुए। जिसमें दल क्रमांक 2 एवं दल क्रमांक 7 के अधिकारियों ने आगामी दिवस में चिन्हित चौराहे, मंदिर एवं बस्तियों में रेस्क्यू करने की योजना पर विस्तृत बात की।

अपर कलेक्टर रोशन राय ने मंदिरों के पुजारियों को निर्देशित करते हुए सभी मंदिरों के पास नोटिस बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में महिला बाल विकास के दिनेश मिश्रा एवं सतीश गंगराड़े तथा अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए। अपर कलेक्टर ने इंदौर को भिक्षामुक्त बनाए जाने के लिए सभी विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।