आईआईटी सिमरोल में लगा रक्तदान शिविर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आज इंदौर के आईआईटी सिमरोल में 15 वें फाऊंडेशन डे पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 321 आईआईटीयंस फैकल्टी व स्टाफ ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन किया l इस रक्तदान शिविर का इनॉग्रेशन सुहास जोशी डायरेक्टर आई आई टी, जोशी, सिबा प्रसाद होता, रजिस्ट्रार आई आई टी द्वारा किया गया एवं डॉक्टर शिल्पी के अथक प्रयासों से इस रक्दान शिविर का आंकड़ा 321 को छुआ l

इस ब्लड डोनेशन कैंप में विगत १२-१३ साल से महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के रक्त केंद्र की टीम रक्त संग्रहण करती रही है l इस शिविर में महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की ओर से डॉक्टर नरेन्द्र वर्मा एवं डॉक्टर योगेश पवार की टीम ने 321 रक्त इकाई का संग्रहण किया l शिविर निरंतर सुबह ९ बजे से शाम के 6 बजे तक निरंतर जारी रहा l

इस भव्य रक्दान शिविर के सफल आयोजन के लिए डॉक्टर नरेन्द्र वर्मा की टीम सुहास जोशी डायरेक्टर आई आई टी, जोशी, सिबा प्रसाद होता, रजिस्ट्रार आई आई टी एवं डॉक्टर शिल्पी को बाधा हार्दिक बधाई देते है l इस कैंप का संचालन प्रोफेसर डॉक्टर अशोक यादव, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग, महात्मा गाँधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा किया गया l