भाजपा विधायकों-आयुक्त ने किया 16 करोड़ की लागत के निगम के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Akanksha
Published on:

इंदौर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ड्रम कम्पोस्टर प्लांट का भूमि पूजन, अमृत योजना अंतर्गत ट्रीटेड पानी के पुर्नउपयोग हेतु पानी की टंकी व वितरण लाईन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विकसित आवासीय प्रकोष्ठ के ऑन लाईन पंजीयन हेतु वेबसाईड का शुभारम्भ, स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो सहित राजस्व विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो के सम्मान समारोह का पूर्व मंत्री व विधायक तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमैश मेन्दोला, महेन्द्र हार्डिया , आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर निगम के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन, शुभारम्भ करते हुए, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनधि, निगम अधिकारीगण, कर्मचारीगण, नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर मध्य प्रदेश का गौरव है, यहां के नागरिक बडे ही समयोगी है, हमें गर्व है कि हम इंदौर में रहते है, आप सभी के सहयोग का परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है और पांचवी बार भी इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन शहर रहेगा। नगर निगम इंदौर की टीम बधाई की पात्र है, इंदौर के विकास व स्वच्छता अभियान में इंदौर के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता का चैम्पियन है, संसद में अन्य सांसदो द्वारा मुझसे पूछा जाता है कि इंदौर स्वच्छता में किस प्रकार से देश में 4 बार नंबर वन शहर बना है तो मैं उनसे कहता हूॅ कि यह सब इंदौर की जागरूक जनता, जनप्रतिनिधि, निगम के अधिकारियो व कर्मचारियो के समन्वय के साथ किये गये कार्यो का परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में पांचवी बार भी नंबर वन शहर बनेगा। देश में पहली बार ट्रीटेड वाॅटर पानी का रियूज किया जावेगा, इससे शहर में पानी की उपलब्धता बढेगी और भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी।

विधायक रमेश मेन्दोला ने कहा कि निगम द्वारा स्वच्छता अभियान में बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य किया है, आज निगम के राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो का सम्मान किया जा रहा है, निगम की टीम को बधाई। विधायक मेन्दोला ने कहा कि ड्रम कम्पोस्टर प्लांट हेतु शहीद पार्क स्थित इस भूमि पर क्षेत्रीय नागरिको द्वारा सामुदायिक भवन बनाने की लगातार मांग की जाती रही है, इसलिये नागरिको की सुविधा के लिये इस रिक्त भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जावे।

विधायक महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि निगम की टीम बधाई की पात्र है, जो कि स्वच्छता में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि रिंग रोड स्थित सर्विस रोड के समीप यह भूमि सीटी फारेस्ट की भूमि है, जो कि पहले अतिक्रमण से ग्रस्त थी, इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया व बाउण्डीवाॅल का निर्माण कर संरक्षित की गई है।

स्मार्ट गार्डन वेस्ट ड्रम कम्पोस्टर प्लांट का भूमिपूजन

आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर कहा कि निगम द्वारा गार्डन वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में देश का सबसे बडा स्मार्ट गार्डन वेस्ट ड्रम कम्पोस्टर प्लांट विथ चिपर इंस्टाॅल किया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हरित कचरे के निपटान हेतु 10 टन प्रतिदिन क्षमता के शहीद पार्क व 10 टन प्रतिदिन क्षमता के मेघदूत गार्डन में प्लांट राशि रूपये 1.70-1.70 करोड की लागत से ड्रम कम्पोस्टर प्लांट का अतिथियो द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस अत्याधुनिक स्मार्ट ड्रम कम्पोस्टर प्लांट में ग्रीन बेल्ट, कालोनी, गार्डन से कट-छाांट कर आये हुए हरित कचरे जैसे टहनियां, पत्तियां, घास, पत्ते, लकडी, कृषि वेस्ट आदि को पहले चिपर और फिर श्रेडर से छोटे टुक्डो में कर कन्वेयर से स्मार्ट ड्रम कम्पोस्टर प्लांट में भेजा जावेगा। इस ड्रम की विशेषता है कि ऐसे बल्क वेस्ट का हैंडल करने हेतु बने है, यह आॅटो रोटेशन प्रोग्रामिंग, टेम्प्रेचर सेंसर, एयर सर्कुलेशन सिस्टम से युक्त है, इस प्लांट में 10 से 15 दिनो में पूर्णतः प्राकृतिक तरीके से कचरे को खाद में बदला जाता है। प्लांट के शुरू होने के बाद ग्रीन वेस्ट का कचरा टेªचिंग ग्राउण्ड पर जाना पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

16 करोड के विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन व लोकार्पण

आयुक्त पाल ने बताया कि रूपये 16 करोड की लागत से अमृत योजना अंतर्गत ट्रीटेड पानी के पुर्नउपयोग हेतु 3 एमएलडी क्षमता की पानी की टंकी व 35 कि.मी. रियूज नेटवर्क पाईप लाईन का अतिथियो द्वारा शुभारम्भ किया गया, इस ट्रीटेड पानी से शहर के 110 उद्यानो, ग्रीन बेल्ट, डिवाईडर आदि पर पौधो को पानी दिया जावेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित की गई आवासीय ईकाईयों को घर बैठे ऑन लाईन बुकिंग हेतु वेबसाईड भी लाॅच कि गई, उक्त वेबसाईड पर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी तथा अपने घर का सपना होगा साकार नागरिक अपने घर बैठे ही ऑन लाईन कर सकेगे, किस स्थान पर निर्मित आवासीय ईकाईयों में आवास की क्यां स्थिति है, कितनी राशि, भुगतान संबंधित समस्त जानकारी वेबसाईड पर उपलब्ध रहेगी।

निगम राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मान

आयुक्त पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर को देश में स्वच्छता का पंच लगाकर स्वच्छता में नंबर वन शहर बना है तो इसके लिये आवश्यक है 7 स्टार रेटिंग के साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क में अधिक से अधिक वसूली। इसी क्रम में निगम के राजस्व विभाग द्वारा संपतिकर, जलकर के साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क में बेहतर व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सहायक राजस्व अधिकारी राजेश परमार, रामेश्वर सिंह, बिल कलेक्टर व सहायको सहित कुल 50 उत्कृष्ठ कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिमाह झोनवार उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो के सम्मान के तहत आज माह अक्टुबर 2020 में समस्त 19 झोन क्षेत्र में कार्यरत सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर, ड्रेनेज, जनकार्य, मलेरिया विभाग के कर्मचारी, रेग पिकर्स सहित कुल 85 उत्कृष्ठ कर्मचारियो को टू मार्ट का रूपये 1 हजार का गिफ्ट वाउचर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।