Bigg Boss 17: फिनाले से पहले लीक हुआ विनर का नाम, अंकिता लोखंडे नहीं इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा ताज

Suruchi
Published on:

Bigg Boss 17: बॉलीवुड की मशहूर हस्ती सबके भाई जान सलमान खान का सबसे फेमस बिग बॉस 17 अपने फाइनल स्टेज में आ चूका है। बताया जा है कुछ ही दिनों में अब लोगों के सामने बिग बॉस 17 का विनर कौन होगा इस पर से पर्दा उठ जाएगा। ऐसे में लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ट्रॉफी दिलाने के लिए उनको ढेर सारे वोट भी दे रहे है। वहीं बिग बॉस 17 के विनर के नाम को लेकर काफी सरगर्मी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच अब फिनाले वीक में कौन बनेगा विनर उसका नाम लीक हो गया है।

बिग बॉस 17 को मिल गया विनर

‘बिग बॉस 17’ बेशक अपने आखिरी स्टेज पर चल रहा है, लेकिन बिग बॉस के घर में अभी भी कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बता दें हर कंटेस्टेंट्स अब ट्रॉफी हासिल करने के लिए अपनी जी तोड़ कोशिशे कर रहा है और कैमरे के सामने बना हुआ है और ऐसे में लोगों को भी जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस के फैन पेज ‘खबरी’ ने अपने X हेंडल पेज पर विनर के नाम को लेकर ये दावा किया है।

इस सदस्य के नाम का हुआ दावा

जानकारी के मुताबिक इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी अभिषेक कुमार, विक्की जैन या मनारा चोपड़ा अंकिता लोखंडे नहीं, बल्कि मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस की ट्रॉफी मिलने जा रही है। बता दें इस ट्वीट में लिखा है, शो के इनसाइड सोर्स ने कंफर्म किया है कि मुनव्वर फारुकी 28 जनवरी को बिग बॉस 17 के विनर बन जाएंगे।

मुनव्वर के फैंस झूम उठे

लेकिन ये खबर कितनी सही है इस बात का खुलासा सही समय पर ही हो पाएगा, वहीं इस न्यूज़ से मुनव्वर फारुकी के चाहने वाले खुशी से झूम रहे हैं। अभी से मुनव्वर फारुकी को सोशल मीडिया पर से ढेरों बधाई के मेसेज मिलने लगे है।

इस दिन होगा फिनाले

बिग बॉस 17 का फिनाले रविवार यानि 28 जनवरी को होने वाला है। फिलहाल अभी शो में सभी सदस्य लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। आने वाले इस एपिसोड में सदस्यों के फैमिली वालों को बुलाया जाएगा, जिसमें अंकिता लोखंडे की मां, विक्की जैन की मां और मुनव्वर की बहन की एंट्री होने वाली है। अब इनकी एंट्री के कई प्रोमो भी इंटरनेट पर वायरल होते नजर आ रहे है।