Bigg Boss 17: बिग बॉस में शुरू हुई नई लव स्टोरी की शुरुआत, सामर्थ की इस एक्ट्रेस संग बड़ी नजदीकियां, ईशा का चढ़ा पारा

Suruchi
Published on:

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय ने अपने करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल से नाराज दिखाई दे रही है। बता दें सामर्थ जुरेल इन दिनों मनारा चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ा रहे है। जिससे ईशा मालवीय काफी बेचैन दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें बिग बॉस के घर में इस बारे में कई बार बात हुई है। ईशा ने घरवालों से कहा है की समर्थ जुरेल इन दिनों मनारा के कुछ ज्यादा ही करीब आ रहे है।

बात दें बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय ने अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रही है। इससे पहले अभिषेक कुमार और अब समर्थ जुरेल के कारण एक्ट्रेस लाइमलाइट में बनी हुई थी, लेकिन अब दोनों की लव स्टोरी में कोई तीसरे की एंट्री हो गई है। बिग बॉस के घर में सामर्थ जुरेल इन दिनों मनारा चोपड़ा के करीब जाते दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की बढ़ती नजदीकियां देख कर ईशा मालवीय को इनसिक्योर फील कर रही है। अब तो एक्ट्रेस अपना आपा भी खो बैठी हैं।

समर्थ और मनारा की बढ़ती नजदीकियां

ईशा मालवीय ने कहा कि मनारा चोपड़ा बेड पर अपने कपड़े पहले सजा लेती हैं और फिर समर्थ जुरेल से पूछती हैं कि मैं क्या पहनू। समर्थ भी उन्हें बताते है ये पहन, वो पहन। ईशा मालवीय ने आगे कहा कि ये मनारा को ये हक नहीं है कि वो समर्थ से ये सब पूछे।

ईशा ने दिल खोलकर की शिकायत

ब्वॉयफ्रेंड की हरकतों से परेशान ईशा ने ये भी शिकायत की समर्थ सब की तारीफ करते हैं, लेकिन उनकी तारीफ नहीं करते हैं। यहां तक कि उन्हें ये भी याद नहीं रहता कि ईशा ने कल क्या पहना था। जबकि, लड़कियों को सामर्थ बराबर नोटिस करते हैं और कॉम्प्लीमेंट देते हैं।

फूट-फूट कर रोइ ईशा

ईशा मालवीय की शिकायत सुनने के बाद रिंकू धवन ने उन्हें और समर्थ दोनों को खूब समझाया। उन्होंने मनारा से भी की वो फालतू का लव ट्रायंगल न बनाए। ईशा ने इस बारे में मनारा से भी बात की, लेकिन मनारा हंसने लगी। इसके बाद ईशा, अंकिता लोखंडे के पास गई और फूट-फूट कर रोईं। अंकिता ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की।