जल्द शुरू होने वाला है Bigg Boss 16, आ रहे है ये कंटेस्टेंट

shrutimehta
Published on:

देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) आने की तैयारी में ही है। इस शो का हर साल लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है। सलमान खान (Salman Khan) अपनी होस्टिंग से इस शो को और भी मज़ेदार बनाते है। बस शुरू के कुछ सीजन को छोड़ कर सारे सीजन सलमान खान ही होस्ट करते आ रहे है। 15 सीजन के बाद अब शो का 16 सीजन आने वाला है। हालांकि अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

कब से हो रहा शुरू

बिग बॉस के सीजन 16 को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि इस साल का कांसेप्ट पिछले सीजन से कई अलग होगा। हर बार यही कोशिश रहती थी कि शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप ही रखें। खबरों के अनुसार, इस बार शो अक्टूबर में शुरू होगा। ये 10:30 बजे से आएगा और वीकेंड्स में 9 बजे से।

Also Read – Bigg Boss में Rakhi Sawant बॉयफ्रेंड Adil Khan Durrani के साथ लेंगी एंट्री? खुद किया खुलासा

ये है कंटेस्टेंट

शो में कंटेस्टेंट के लिए अभी दिव्यांका त्रिपाठी का नाम सामने आया है। इनके साथ ही जन्नत जुबैर, शिवांगी जोशी और माही विज भी शो में एंट्री ले सकती है। इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया है। मेकर्स ने कहा इस सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले ज़्यादा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस सीजन में दो टीमें बटेंगी और कंटेस्टेंट को दोनों टीमों में बांटा जाएगा .

Also Read – खतरों के खिलाड़ी 12’ के बाद इस बड़े रियलिटी शो में दिखेंगी Shivangi Joshi, एक्ट्रेस ने किया खुलासा