प्रशासन की बड़ी रिमूव्हल कार्यवाही, गुंडा अभियान के तहत चला बुलडोजर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 30, 2022

इन्दौर, दिनांक 30 मार्च 2022 । मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शहर में नागरिको की सुरक्षा व नागरिको को गुंडागर्दी से मुक्ति देने के लिये एंटी माफिया अभियान के तहत निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनरा संयुक्त कार्यवाही की जावेगी।

ALSO READ: Index Medical College के छात्र ने रैगिंग की वजह से दी जान, प्रबंधन बोला- शिकायत नहीं मिली

प्रशासन की बड़ी रिमूव्हल कार्यवाही, गुंडा अभियान के तहत चला बुलडोजर

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अंतर्गत पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली, उसके परिवार में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करते है, साथ ही पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान के उपरोक्त मकान में पवन धीमान, राजु पिता महेश उर्फ चंगीराम, राजा पिता राजु, शुभम उर्फ बम, पवन धीमान निवासरत है, जिनके विरूद्ध पृथक-पृथक 10 से 15 अपराध पंजीबद्ध है, जो कि थाना पलासिया की गुण्डा लिस्ट में भी शामिल है, और इनके विरूद्ध विभिन्न आपराधिक रिकार्ड है।

प्रशासन की बड़ी रिमूव्हल कार्यवाही, गुंडा अभियान के तहत चला बुलडोजर

ALSO READ: MP: कोरोना काल में रखे कर्मचारियों को हटा रही सरकार, कांग्रेस का तंज- ये हैं Use And Throw पालिसी

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली, उसके परिवार में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन, विक्रय एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बदमाशो के अवैध निर्माणो के विरूद्ध दिनांक 31 मार्च 2022 को निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, रिमूव्हल कार्यवाही की जावेगी।