मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अब राज्य सरकार पर हर महीने 318 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार डालेगी। फिलहाल कर्ज लेकर बहनों को 1250 रुपये की सहायता दे रही सरकार को इस महीने से योजना के लिए अलग से 318 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी। यह राशि 15 अक्टूबर से पहले प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में जमा की जा सकती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस साल दिवाली के बाद भाईदूज से बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है, जिसके बाद योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अगस्त माह में लाड़ली बहना योजना की किस्त में 250 रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी। अब इस बढ़ी हुई राशि का भुगतान इसी महीने किया जाना है, क्योंकि 23 अक्टूबर को भाईदूज के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अतिरिक्त राशि को लागू करने का निर्णय लिया है।
हर महीने समय पर मिलेगी राशि
सीएम यादव प्रत्येक महीने 15 तारीख से पहले इस योजना की राशि का ट्रांसफर करते हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि लाड़ली बहनों के खातों में यह राशि 15 अक्टूबर से पहले ही जमा कर दी जाएगी।
28वीं किस्त के तहत 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किस्त के तहत 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी। इसी अवसर पर उन्होंने 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 320.89 करोड़ रुपये और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए।
28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रुपये की मदद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शन धारकों और गैर श्रेणी में पंजीकृत लाड़ली बहनों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना में पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदान करेंगे।
योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये की सहायता राशि एक क्लिक में प्रदान करेंगे।