भोपाल : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है, जहां एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
बता दें कि, यह केवल भोपाल एयरपोर्ट तक ही सीमित नहीं है, देश के कई अन्य एयरपोर्ट जैसे जयपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, और श्रीनगर को भी इसी तरह की धमकी मिली है।सुरक्षाकर्मियों ने मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट और तमाम प्लेन की जांच की, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला।
इस मामले में भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांधी नगर पुलिस और सायबर पुलिस इसकी संयुक्त जांच कर रही हैं। यह घटना एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। सुरक्षा एजेंसियों को इस तरह की धमकियों से सख्ती से निपटने की जरूरत है।