Lok Sabha Election Result : NDA का संकटमोचन बनी टीडीपी! चंद्रबाबू नायडू ने गठबंधन के साथ रहने का किया ऐलान

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के रूझानों में लगभग स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी अपने बलबूते सरकार नही बना सकती है। ऐसे में सहयोगी टीडीपी के तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए का साथ नही छोड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही राज्य में वापसी पर बीजेपी ने बधाई दी है, और टीडीपी ने 9 जून को शपथ लेने का एलान किया है।

वहीं बीजेपी को पूर्ण बहुमत ना मिलने के कारण बीजेपी के बड़े नेता सहयोगियों को जोडने में जुट गए है। अमित शाह ने नितीश कुमार, जीतनराम माझी, चंद्रबाबू नायडू से फोन से बात की है। हालांकि अब सत्ता की चाबी सहयोगियों के हाथ में है, अब देखना होगा नितीश बाबू पलटते है या नही।