परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी: 10 नहीं, 18 दिसम्बर तक भर सकेंगे परिक्षा फॉर्म

Piru lal kumbhkaar
Published on:

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश(Board of Secondary Education Madhya Pradesh) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) या D. EL. ED (डी एल एड) के परीक्षार्थियों के लिए पहले/दूसरे वर्ष (द्वितीय अवसर) की परीक्षा के लिए EXAM FORM ऑनलाइन भरने की तारीख बड़ा दी हैं।

आपको बता दे कि पहले MP BOARD ने एक्साम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित की थी। लेकिन हाल ही में MP BOARD द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने का फैसला छात्र हितों को देखकर लिया गया हैं। तथा अब ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर से बढ़ाकर 18 दिसम्बर 2021 तक कर दी गई हैं।