आने वाले नवंबर महीने में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है, इस बीच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि अवैध सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ जांच के सिलसिले में मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने 46.5 लाख रुपए की बेहिसाबी नकदी जब्त की है.