MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुखिया शिवराज सिंह चौहान आए दिन जनता के बीच में जाकर कई बड़ी सौगात देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में काफी ज्यादा व्यस्त थे। इस दौरान भी उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेते हुए कई बड़े ऐलान किए।
सीएम आज सीहोर के लाड़कुई पहुंचे जहां उन्होंने कई बड़ी घोषणा की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहनों को खुद अपने हाथों से चप्पल पहनाई। इतना ही नहीं लंबे समय से छात्र लाड़कुई में कॉलेज की पढ़ाई की मांग कर रहे थे। ऐसे में सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है की लाड़कुई में MA की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी की आने वाले सत्र में 60% लाने वाले बच्चों को लैपटॉप और गांव व शहर के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बेटा और बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने अपने विजन के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि आजीविका मिशन से जुड़कर हर बहन की कम से कम ₹10000 प्रतिमा आए हो जाए इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
LIVE: लाड़कुई, में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण।https://t.co/iazBWseHwp
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 1, 2023
गौरतलब है कि, जुलाई महीने में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की शुरुआत की थी, जो कि प्रदेश में तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं उनकी आमदनी इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होती। इसको देखते हुए उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और चरण पादुका के लिए पैसे देने का भी ऐलान किया था।