लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग के बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Deepak Meena
Published on:

पन्ना : पन्ना में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के एक बाबू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी बाबू का नाम महेंद्र साहू है और वह घाट सिमरिया में तैनात था। बता दें कि, शिक्षक किशोर सिंह राजपूत, जो घाट सिमरिया में पदस्थ थे, उनका ट्रांसफर बेहरासर हो गया था।

शिक्षक राजपूत घाट सिमरिया में ही पोस्टिंग चाहते थे, इसलिए उन्होंने शिक्षा विभाग में आवेदन दिया था।आरोप है कि विभाग में बाबू महेंद्र साहू ने शिक्षक राजपूत से काम करवाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिक्षक ने रिश्वत देने से मना कर दिया और लोकायुक्त से शिकायत की।

लोकायुक्त की कार्रवाई

शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और बाबू साहू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी बाबू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।