अमित शाह की बैठक के बाद बड़ा एक्शन, सुरक्षा एजेंसियों ने बांदीपोरा में एक आतंकी को किया ढेर, कब्जे में दो आतंकी

srashti
Published on:

जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल जम्मू-कश्मीर की सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की इजाजत दे दी गई है।

‘सुरक्षा एजेंसियों ने बांदीपोरा में एक आतंकी को किया ढेर, कब्जे में दो आतंकी’

बैठक के कुछ ही घंटों के भीतर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा में एक आतंकवादी को मार गिराया। जबकि दो आतंकी घेराबंदी में फंस गए हैं. कश्मीर से आ रही एक और खबर में पुलिस ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है. जो हंदवाड़ा के ककराही गांव का होने का खुलासा हुआ है. जो पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर से लगातार संपर्क में था।

‘सुरक्षा एजेंसियों ने घेराबंदी कर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया’

बांदीपोरा के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 3 अर्धसैनिक बल, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस ने अरगाम की घेराबंदी कर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान अरगाम में छिपे आतंकियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू हो गई। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में कल रविवार आधी रात को आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. अरगाम में अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक आतंकी आतंकी मुठभेड़ के दौरान मारा गया। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक…’

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 3 अर्धसैनिक बल, 13 राष्ट्रीय राइफल्स और बांदीपोरा पुलिस ने अरगाम को घेर लिया और गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। घेराबंदी सख्त होती देख छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है, ताकि छिपे हुए आतंकी भाग न सकें।