KBC के सेट पर Amitabh Bacchan के साथ हुआ बड़ा हादसा, कट गई बिग बी के पैर की नस

mukti_gupta
Published on:

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन के चाहने वाले हर हफ्ते ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। महानायक भी अपने फैंस और शो के कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते रहना काफी पसंद करते हैं।

लेकिन इसी बीच उनके फैंस के लिए दुखद खबर आयी। दरअसल शो के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक हादसा हो गया है। जिस कारण महानायक के पैर में गहरी चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें टांके लगाने पड़े हैं। इस बात खुद बिग की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग में दी है।

घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी. जब कट लगने के बाद पैर से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की और समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।

Also Read: अनूठी मिसाल : दिवाली पर्व पर कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सांसद सहित कलेक्टर ने वितरित किए उपहार

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, मैं बता दूं कि डॉक्टर्स ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल चलने से भी उस पर दबाव नहीं डालने की अनुमति नहीं दी है। कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व के सुख या दुख ला सकती है। लेकिन ये वक्त लंबा नहीं चलेगा। ये या तो नष्ट हो जाते हैं या शरीर पर एक अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं। ये एक शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। इससे बाहर निकलने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए इससे बाहर निकलने भगवान मेरी मदद करें।